सोमवार को OpenAI करेगी खुलासा, Google को मिलेगी टक्कर



OpenAI vs Google: दिग्गज सर्च इंजन गूगल को सोमवार से कड़ी टक्कर मिल सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ओपनएआई की योजना अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सर्च प्रोडक्ट का ऐलान करने की है। यह ऐलान सोमवार को हो सकता है। हालांकि ऐलान की इस तारीख में बदलाव भी हो सकता है। इससे पहले सामने आया था कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के निवेश वाली ओपनएआई अल्फाबेट की गूगल और पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) को कॉम्पटीशन देने के लिए एक सर्च प्रोडक्ट पर काम कर रही है। अब इसी के ऐलान का इंतजार हो रहा है जो सूत्र के मुताबिक सोमवार को हो सकता है।

Google से पहले OpenAI कर सकती है ऐलान?

गूगल अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Google I/O) में एआई से जुड़े प्रोडक्ट्स पेश करती है। यह कॉन्फ्रेंस मंगलवार को होगा। ऐसे में ओपनएआई इसके कॉम्पटीशन में एक दिन पहले ही सोमवार को ही अपने सर्च प्रोडक्ट का ऐलान कर सकती है। ओपनएआई का सर्च प्रोडक्ट इसके फ्लैगशिप चैटजीपीटी प्रोडक्ट का विस्तार है। इसके जरिए चैटजीपीटी वेब के जरिए सीधे जानकारी निकाल सकेगी। चैटजीपीटी ओपनएआई का चैटबॉट प्रोडक्ट है जो कंपनी के एआई मॉडल् का इस्तेमाल इंसानों की तरह किसी सवाल के जवाब देती है।

ChatGPT लंबे समय से कर रही विकल्प बनने की कोशिश

इंडस्ट्री ऑब्जर्वर्स लंबे समय से ऑनलाइन इंफॉर्मेशन के लिए चैटजीपीटी को विकल्प कहते आ रहे हैं। हालांकि यह सटीक और रियल टाइम में जानकारी मुहैया कराने में दिक्कतों से जूझ रही है। पहले अपने पेड सब्सक्राइबर्स के लिए इसने माइक्रोसॉफ्ट के बिंग के साथ साझेदारी की थी। अब गूगल ने अपने जेनेरेटिव एआई फीचर्स का ऐलान किया तो वार और बढ़ गई। चैटजीपीटी को एक टक्कर परप्लेक्सिटी से भी मिल रही है जिसकी वैल्यू करीब 100 करोड़ डॉलर है और इसे ओपनएआई के रिसर्च ने ही शुरू किया था। यह सर्च इंजन एआई बेस्ड है और इस स्टार्टअप के जनवरी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इसके करीब 1 करोड़ मंथली यूजर्स हैं।

ओपनएआई के चैटजीपीटी की बात करें तो 2022 के आखिरी महीनों में लॉन्च होने के बाद 10 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंचने वाली सबसे तेज ऐप बन गई। हालांकि इसके वर्ल्डवाइड ट्रैफिक में भारी उतार-चढ़ाव दिखा है। पिछले साल मई 2023 में यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। अब इस पर अपने यूजर बेस को बढ़ाने की चुनौती है।

ChatGPT vs Google: गूगल को टक्कर दे पाएगी चैटजीपीटी? ओपनएआई का ये है प्लान



Source link

Exit mobile version