OnePlus Watch Spotted on 3C CMIIT certifications Soon to Launch


OnePlus एक नया स्मार्टवॉच बना रही है, जिसे TheTechOutlook ने हाल ही में मॉडल नंबर OPWW234 के साथ चीन की 3C और CMIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यहां हम आपको OnePlus Watch के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

डाटाबेस में स्मार्टवॉच का नाम पता नहीं चला है। 3C डाटाबेस से पता चला है कि स्मार्टवॉच बिना पावर एडॉप्टर के बेची जाएगी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। CMIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट से पता चलता है कि WCDMA, TD-LTE, LTE FDD, WLAN और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट करेगा।

यह नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 पर बेस्ड होगी जो कि फरवरी में लॉन्च हुई थी। Watch 2 की सबसे बड़ी खासियत Google WearOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटीग्रेशन था। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि आने वाली स्मार्टवॉच में WearOS 4 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम भी हो सकता है। आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Watch 2 में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 600 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले सफाइर-रेनफोर्स्ड ग्लास के साथ आती है। यह Qualcomm Snapdragon W5 SoC और BES 2700 MCU चिप्स पर काम करती है। इसमें 500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 48 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। स्मार्ट मोड में बैटरी लगभग 100 घंटे तक चलती है। 7.5W VOOC चार्जिंग के साथ 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। स्मार्टवॉच Google Wear OS 4 का इस्तेमाल करती है। इसमें 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version