OnePlus TV Monitor to Discontinue in India All Models Removed From Website All Details


OnePlus ने शायद भारत में टेलीविजन और मॉनिटर का प्रोडक्शन और सेल बंद करने का फैसला किया है। BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाले चाइनीज ब्रांड ने बिजनेस स्ट्रैटेजी में संभावित बदलाव की ओर इशारा देते हुए अपनी भारतीय वेबसाइट से TV और Display कैटेगरी को हटा दिया है। OnePlus ने 2019 में OnePlus TV Q1 सीरीज लॉन्च करके टेलीविजन कैटेगरी में एंट्री ली थी। इस दौरान कंपनी ने देश में कई किफायती और मिड-सेगमेंट स्मार्ट टीवी मॉडल लॉन्च किए। वनप्लस ने अभी तक भारत में टीवी और डिस्प्ले बिजनेस से बाहर निकलने को लेकर कोई आधिकारिक बयान शेयर नहीं किया है।

OnePlus ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से टीवी और डिस्प्ले कैटेगरी को हटा दिया है, जो देश में डिस्प्ले मार्केट से कंपनी के संभावित गुडबाय की ओर एक इशारा है। टीवी और डिस्प्ले के लिए माइक्रोसाइट वर्तमान में 404 एरर पेज दिखा रही है।

अभी तक OnePlus ने भारत में स्मार्ट टीवी बाजार से बाहर निकलने की घोषणा नहीं की है। Gadgets360 ने इस मामले पर कमेंट के लिए ब्रांड से संपर्क किया है और प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम इस आर्टिकल को अपडेट करेंगे।

OnePlus ने 2019 में TV Q1 सीरीज के साथ भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री ली थी। तब से अब तक कंपनी ने अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई मॉडल लॉन्च किए हैं। हालांकि, वनप्लस ने पिछले साल से कोई नया टीवी मॉडल लॉन्च नहीं किया था। वहीं, कंपनी के मॉनिटर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में केवल दो मॉडल – OnePlus X 27-इंच और OnePlus E 24-इंच को लॉन्च किया था। एक अन्य BBK इलेक्ट्रॉनिक्स सहायक कंपनी Realme ने भी कथित तौर पर भारत में अपने स्मार्ट टीवी का प्रोडक्शन और सेल बंद कर दिया है।

यह ब्रांड भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक लीडिंग प्लेयर है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार, वनप्लस 2023 की दूसरी तिमाही में 68 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ भारत के स्मार्टफोन बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड था। कंपनी ने जनवरी में OnePlus 12 और OnePlus 12R के लॉन्च के साथ 2024 में एंट्री ली थी। वहीं, OnePlus Nord CE 4 के 1 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version