OnePlus Nord CE4 with 8GB RAM Snapdragon 7 Gen 3 teased launch april more details


OnePlus की Nord सीरीज में Nord CE लाइनअप के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर रहे हैं। पिछले साल कंपनी ने Nord CE 3 को लॉन्च किया था जिसका सक्सेसर भी अब कंफर्म हो गया है। OnePlus Nord CE 4 भारत में अगले महीने यानी कि अप्रैल में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने फोन को लेकर टीजर रिलीज करना भी शुरू कर दिया है। यहां तक कि Amazon पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। अब फोन के बारे में एक बड़ा अपडेट कंपनी ने दिया है जो इसके महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। आइए जानते हैं डिटेल। 

OnePlus Nord CE4 लॉन्च भारत में अगले महीने है। 1 अप्रैल को शाम 6.30 बजे इसका लॉन्च ईवेंट कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन को अधिकारिक रूप से टीज करना शुरू कर दिया है। अब लेटेस्ट टीजर में OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन की रैम-स्टोरेज कैपिसिटी के बारे में खुलासा किया गया है। OnePlus Nord CE4 में 8GB रैम होगी जिसका टाइप LPDDR4x बताया गया है। साथ में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी फोन में होगा। यानी 16जीबी रैम की पावर इसमें देखने को मिलेगी। फोन में 256GB स्टोरेज बताई गई है जिसका टाइप UFS 3.1 होगा। 

कंपनी ने यहां एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। प्रोसेसिंग की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जिसे कंपनी कंफर्म कर चुकी है। बैक पैनल पर पिल शेप का आइलैंड देखने को मिलेगा जिसमें दो कैमरा सेंसर LED फ्लैश के साथ होंगे। फोन डार्क क्रोम और सिलेडन मार्बल कलर्स में आने की बात कही गई है। डिवाइस में पावर बटन राइट साइड में दिया गया है। साथ में वॉल्यूम बटन भी इसी जगह मौजूद होंगे। IR ब्लास्टर को टॉप प्लेसमेंट दी गई है। 

Nord CE4 के बारे में कंपनी काफी कुछ रिवील कर चुकी है, लेकिन कुछ खास स्पेसिफिकेशंस जैसे कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स और रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस देखने को मिल सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version