OnePlus Nord CE4 launch date in India April 1 snapdragon 7 gen 3 processor confirmed


OnePlus का नया स्‍मार्टफोन OnePlus Nord CE4 भारत में अगले महीने 1 अप्रैल को लॉन्‍च किया जाएगा। यह OnePlus Nord CE3 का सक्‍सेसर होगा, जिसने भारतीय मार्केट में काफी सुर्खियां बटोरी थी। Nord CE4 से जुड़ी एक माइक्रोसाइट को एमेजॉन और वनप्‍लस वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे अपकमिंग स्‍मार्टफोन के डिजाइन व अन्‍य खूबियों का अनुमान लगाया जा सकता है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि OnePlus Nord CE4 में पिल शेप्‍ड कैमरा मॉड्यूल होगा और एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। 

फोन के टॉप में आईआर ब्‍लास्‍टर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी ने इसकी मौजूदगी को कन्‍फर्म नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया वनप्‍लस दो कलर ऑप्‍शंस- डार्क क्रोम और डार्क ब्‍लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। 

कंपनी ने जिन फीचर्स को कन्‍फर्म किया है, उनमें सबसे खास होने वाला है क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर। इसके साथ एड्र‍िनो 720 जीपीयू भी दिया जाएगा। इसका मतलब है कि परफॉर्मेंस के मामले में डिवाइस निराश नहीं करेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। 

OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। डिवाइस के बारे में अभी बहुत ज्‍यादा जानकारी नहीं है। उम्‍मीद है कि कंपनी बैटरी और चार्जिंग के मामले में कुछ नया पेश कर सकती है। पहले आई रिपोर्टों में दावा किया जा चुका है कि OnePlus Nord CE4 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा होगा, जिसके साथ सपोर्ट के तौर पर 8 एमपी का एक और लेंस दिया जाएगा। सेल्‍फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा मौजूद होगा। 

पिछले साल लॉन्‍च किए गए OnePlus Nord CE3 और उसके लाइट वर्जन को भारत में पसंद किया गया था। लाइट वर्जन को फेस्टिवल्‍स में अच्‍छी सेल मिली थी। OnePlus Nord CE4 को लेकर यूजर्स का क्‍या रेस्‍पॉन्‍स रहता है, आने वाले दिनों में पता चलेगा। 
 



Source link

Exit mobile version