OnePlus Ace 3V with 50MP camera 5500mah battery rear design voilet color leaked ahead launch details


OnePlus का Ace 3V चीन में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। साथ ही कंपनी भी कई स्पेक्स जैसे रैम, स्टोरेज, बैटरी, प्रोसेसर आदि कंफर्म कर चुकी है। लॉन्च से पहले अब फोन के लाइव इमेज सामने आए हैं। इसमें इसका डिजाइन और कलर वेरिएंट साफ पता चल रहा है। देखने में यह Nord CE 4 ही लग रहा है जिसे कंपनी ग्लोबल मार्केट में Ace 3V के रूप में पेश कर सकती है। 

OnePlus Ace 3V का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक हो गया है। इसकी लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हुई हैं जिसमें फोन के रियर पैनल को देखा जा सकता है। इसमें पिल-शेप कैमरा आइलैंड नजर आ रहा है। इसमें दो कैमरा सेंसर लगे हैं। साथ में LED फ्लैश भी है। फोन का फ्रेम फ्लैट है। राइट स्पाइन पर पावर बटन है जिसके साथ वॉल्यूम रॉकर भी मौजूद हैं। यहां फोन वॉयलेट कलर वेरिएंट में नजर आ रहा है। OnePlus Ace 3 में भी ऐसा ही शेड देखने को मिला था। 

इमेज में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी देखा जा सकता है जो कि बॉटम स्पाइन पर है। साथ में स्पीकर ग्रिल भी है। इसके टॉप स्पाइन पर IR ब्लास्टर देखने को मिल सकता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक नदारद रह सकता है। वनप्‍लस चीन के प्रेसिडेंट, लीजी लुइस बता चुके हैं कि OnePlus Ace 3V की बैटरी लाइफ अच्‍छी है। फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन में OLED डिस्‍प्‍ले होगा, जोकि 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा और इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। 

यह स्‍मार्टफोन 50 मेगापिक्‍सल के डुअल-कैमरा सिस्‍टम, डुअल स्‍पीकर, आईआर ब्‍लास्‍टर जैसी खूबियों के साथ आ सकता है। अब तक शेयर हुए फोन के डिजाइन से पता चला है कि OnePlus Ace 3V डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए पंच होल कटआउट है और इसके चारों ओर पतले बेजेल्स हैं। अब फोन के लॉन्च होने का इंतजार है जिसमें इसकी कीमत भी पता चलेगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version