OnePlus Ace 3V may launch soon with Snapdragon 7 plus Gen 3 chip


स्‍मार्टफोन ब्रैंड OnePlus अपने होम मार्केट में नया प्रयोग कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल Ace ब्रैंड के तले 3 स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए थे। इस साल भी ऐसी ही तैयारी है। OnePlus Ace 3 को 2024 की शुरुआत के साथ पेश किया जा चुका है और अब कंपनी OnePlus Ace 3V और OnePlus Ace 3 Pro को लाने का मन बना रही है। रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus Ace 3V दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन होगा, जिसे क्‍वॉलकॉम के Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ पैक किया जाएगा। अब कंपनी के चीन में प्रेसिडेंट ने भी Ace 3V के आने का ऐलान कर दिया है। 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में ‘ली जी लुइस’ ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि डिवाइस को कब लॉन्‍च किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार नए वनप्‍लस स्‍मार्टफोन को इसी महीने लाया जा सकता है और यह AI फीचर्स से लैस होगा। 

ली जी लुइस का ऐलान, क्‍वॉलकॉम की उस घोषणा के फौरन बाद हुआ है, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह 18 मार्च को चीन में अपने नए चिपसेट को पेश करेगी। अनुमान है कि क्‍वॉलकॉम अपने नए प्रोसेसर स्‍नैपड्रैगन 7 प्‍लस 3 जेन से पर्दा हटाएगी। ऐसे में OnePlus Ace 3V को मार्च महीने के आखिरी सप्‍ताह में लॉन्‍च किया जा सकता है। 

खूबियों की बात करें तो OnePlus Ace 3V में OLED डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। यह 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा होगा, जबकि रियर में 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस पर चल सकती है, जिस पर कलर ओएस 14 की लेयर होगी। 

सबसे बड़ा हाइलाइट फोन का प्रोसेसर होने वाला है। यह स्‍नैपड्रैगन 7+ जेन 3 होने की उम्‍मीद है। इसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टाेरेज दिया जाएगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन अलर्ट स्‍लाइडर, इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्‍लास्‍टर और डुअल स्‍पीकर्स की खूबियों से भी लैस हो सकता है। 

 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version