OnePlus Ace 3 Pro to launch with biggest 6100mah battery 100W charging specifications more


OnePlus Ace 3 Pro स्‍मार्टफोन लॉन्च के नजदीक बताया जा रहा है। अफवाह है कि कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन्स लीक्स में सामने आ चुके हैं। फोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है जिससे पता चलता है कि चीन में यह बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी बैटरी कैपिसिटी है। किसी स्मार्टफोन में पहली बार 6000mAh से भी ज्यादा बैटरी मिलने का दावा किया गया है। आइए जानते हैं मिली जानकारी के आधार पर कैसा होगा अपकमिंग OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन। 

OnePlus Ace 3 Pro चीन में जुलाई में लॉन्च के लिए संभावित है। Ace 3 सीरीज में यह तीसरा एडिशन होने जा रहा है। इससे पहले कंपनी Ace 3 और Ace 3V को लॉन्च कर चुकी है। OnePlus Ace 3 Pro कथित तौर पर सीरीज का सबसे खास स्मार्टफोन होने वाला है। Weibo पर जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन की बैटरी और चार्जिंग क्षमता के बारे में नया खुलासा किया है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन में सबसे तगड़ी बैटरी होने वाली है जिसका फिलहाल कोई स्मार्टफोन मुकाबला नहीं कर सकता है। 

वनप्लस ऐस 3 प्रो के बारे में टिप्स्टर Digital Chat Station ने कहा है कि यह पहला स्मार्टफोन होगा जो 6100mAh बैटरी से लैस होगा। और यह बैटरी अल्ट्रा हाइ डेंसिंटी की होगी। बैटरी में Ningde Times तकनीक का इस्तेमाल बताया गया है। इसे CATL (कॉन्टेंम्परेरी एम्पियेक्स टेक्नोलॉजी कं. लिमिटिड) भी कह दिया जाता है जो कि जाना माना बैटरी मेनुफैक्चरर है। 

OnePlus Ace 3 Pro का कोडनेम Dayu है और कहा गया है कि यह 100W फास्ट चार्जिंग क्षमता वाला फोन होगा। यानि कि पहली बार इतनी बड़ी बैटरी इतनी ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आने वाली है। अन्य स्मार्टफोन्स की बात करें तो मार्केट में देखने को मिलता है कि कम बैटरी कैपिसिटी के साथ ज्यादा फास्ट चार्जिंग दी जाती है, जबकि ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी के साथ कम फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाती है। 

OnePlus Ace 3 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच BOE 8T LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा होने की बातें सामने आ रही हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। 



Source link

Exit mobile version