चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा ने अनुवादित यूजरनेम) ने विबो पर एक पोस्ट के जरिए Find X8 Pro, Find X8 Ultra और OnePlus 13 का फ्रंट डिजाइन रेंडर लीक किया है। पोस्ट में अन्य यूजर्स द्वारा किए गए प्रश्नों के जवाब देते हुए टिपस्टर ने बताया है कि OnePlus 13 और Oppo Find X8 Ultra में समान BOE-सप्लायर वाला LTPO OLED पैनल मिल सकता है। दोनों फोन में 1440 x 3168 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.8 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
इसके विपरीत, Find X8 Pro थोड़े छोटे 6.78-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल हो सकता है। टिप्सटर ने यह भी कहा है कि इन मॉडल्स में प्लास्टिक ब्रैकेट मौजूद नहीं होंगे चारों तरफ बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे।
शेयर किए गए तस्वीर में न के बराबर बेजल्स वाला फ्रंट डिस्प्ले दिखाई देता है, जिसमें टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसमें Oppo या OnePlus द्वारा अपकमिंग फ्लैगशिप के लिए तैयार किया गया नया वॉलपेपर भी देखने को मिलता है। इससे पता चलता है कि मॉडल में दाईं ओर पावर बटन व वॉल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं और बाईं ओर अलर्ट स्लाइडर प्रतीत होता है, जिससे यह भी पुष्टि हो जाती है कि शेयर की गई तस्वीर अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन की हो सकती है।
Find X8 और Find X8 Pro के हालिया लीक से पता चला था कि इनमें MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल सकता है और दोनों डिवाइस इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं। वहीं, Oppo Find X8 Ultra को Qualcomm के अघोषित Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13 के भी समान Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। इस टिप्सटर ने कहा है कि OnePlus 13 में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की सुपर सिलिकॉन बैटरी मिलने की उम्मीद है। OnePlus फोन इसी साल अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च हो सकता है।