पाठ्यसामग्री आदि भेजने की प्रक्रिया :
- इस कोर्स के अंतर्गत हमारी ओर से आपको 2 पुस्तकें भेजी जाएंगी :
- पुस्तक ‘यूजीसी-नेट : भूगोल’; लगभग 750+ पृष्ठों की यह पुस्तक UGC-NET भूगोल के संपूर्ण पाठ्यक्रम (अभ्यास-प्रश्नों सहित) को कवर करती है।
- पुस्तक ‘यूजीसी-नेट : प्रश्नपत्र-1’; लगभग 550 पृष्ठों की यह पुस्तक UGC-NET प्रश्नपत्र-1 के संपूर्ण पाठ्यक्रम (अभ्यास-प्रश्नों सहित) को कवर करती है।
कोर्स में एडमिशन लेने के 5 दिनों के भीतर स्पीड पोस्ट या कूरियर सर्विस द्वारा दोनों पुस्तकें एक साथ आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दी जाएंगी। हम उम्मीद करते हैं कि डिस्पैच किये जाने के 7-10 दिनों के भीतर पुस्तकों का पैकेट आपके पास पहुँच जाएगा।
कोर्स खरीदने के बाद की प्रक्रिया
- भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह कोर्स आपको ‘My Courses’ टैब में दिखेगा, जो ऐप के होम पेज पर ही उपलब्ध है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1