nothing phone 3a to launch in india soon bis certification features know all details

[ad_1]

Nothing Phone

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jan 7 2025 7:52PM

Noting के डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। उनका ट्रांसपैरेंट डिजाइन सबसे हटकर है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी इस साल 2025 में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) पेश कर सकती है। इस साल कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल (3) होगा तो वहीं फोन (3a) और (3a) प्लस को मिडरेंज और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।

अमेरिका टेक कंपनी Noting के डिवाइसेज ग्लोबल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। उनका ट्रांसपैरेंट डिजाइन सबसे हटकर है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी इस साल 2025 में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) पेश कर सकती है। इस साल कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल (3) होगा तो वहीं फोन (3a) और (3a) प्लस को मिडरेंज और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। 

साल 2025 में लॉन्च होने वाले कंपनी के तीन स्मार्टफोन्स में से एक अब BIS और UL Demko सर्टिफिकेशंस में दिखा है। वैसे तो फोन के मॉडल नंबर से इसका असली नाम सामने नहीं आया है लेकिन 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार ये Nothing Phone (3a) या फिर फोन (3a) प्लस हो सकता है। नए डिवाइस को भी कंपनी सबसे हटकर डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। 

BIS की लिस्टिंग से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन केवल इसका मॉडल नंबर NT04 पता चला है। साथ ही साफ हुआ है कि इस डिवाइस को भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। इसके अलावा UL Demko से सामने आया है कि फोन में 4290mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। ऐसे में इस डिवाइस की बैटरी को 5000mAh के तौर पर एजवर्टाइज किया जा सकता है। 

अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Exit mobile version