नीरज चोपड़ा की फैन हुईं विदेशी लड़कियां, गले लगाने के साथ ही मांग लिया नंबर


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। कभी अपने गेम को लेकर और कभी अपने नेवर एंडिंग चार्म के लिए। नीरज के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। गोल्डन बॉय के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा एक वीडियो से लगाया जा सकता है। जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल ये वायरल वीडियो अनडेटेड है। जिसमें दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लोगों को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। इसी बीच दो लड़कियां उनके पास आती हैं और एक फोटो क्लिक करवाने को कहती हैं। नीरज ने हैपिली उनके साथ फोटो क्लिक करवायी और वहां से जाने लगे। नीरज जाने ही वाले थे कि उनमें से एक लड़की ने अचानक से उनका नंबर मांग लिया। हालांकि इस बात पर नीरज ने बहुत ही स्वीट सा नार्मल रिएक्शन दिया।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट्स
गोल्डन बॉय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें नीरज के डीसेन्ट जेस्चर ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। अब तक इस वीडियो को X पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही नीरज के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि विडियो कब और कहां का है। कुछ लोगों का मानना है कि ये वीडियो ब्रुसेल्स, बेल्जियम में हुए डायमंड लीग के फाइनल के बाद का है। आपको बता दें कि डायमंड लीग में नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे।

टूटे हाथ के बावजूद नहीं छोड़ी कॉम्पटीशन
14 सितंबर को देर रात हुए डायमंड लीग के फाइनल में जब नीरज चोपड़ा उतरे तो उनके हाथ में लगी हुई चोट साफ देखी जा सकती थी। दरअसल नीरज का हाथ टूट गया था। इसके बावजूद वो फाइनल में खेलने के लिए उतरे। नीरज के हौसले और जज्बे की हर कोई सराहना कर रहा है। नीरज ने खुद ही सोशल मीडिया पर अपने हाथ के टूटने की बात का जिक्र किया था। जिसके बाद से लोग गोल्डन बॉय की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया पर नीरज का जलवा छाया हुआ है।





Source link

Exit mobile version