Musk shuts down X operations in Brazil | मस्क ने ब्राजील में X का कामकाज बंद किया: सेंसरशिप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया; सुप्रीम कोर्ट जस्टिस पर स्टाफ को धमकी देने का आरोप


मेक्सिको सिटी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ब्राजील में अपना कामकाज बंद कर दिया है। कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने शनिवार (17 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के सेंसरशिप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, ब्राजील के लोगों के लिए X की सेवाएं जारी रहेंगी।

मस्क ने X पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के (अवैध) सीक्रेट सेंसरशिप और प्राइवेट जानकारी सौंपने की मांगों के कारण हमने ब्राजील में X ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमारे पास शर्मिंदा हुए बिना अपने कामों को समझाने का कोई तरीका नहीं था।

X का दावा है कि अलेक्जेंड्रे मोरेस ने ब्राजील में उसके एक कानूनी प्रतिनिधि को धमकी दी थी कि अगर उसने X से कुछ कंटेट को हटाने के आदेशों का पालन नहीं किया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मस्क ने शनिवार (17 अगस्त) रात 10:34 बजे ब्राजील में X का कामकाज बंद करने की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version