- Hindi News
- Business
- Muharram Trading Holiday 2024, BSE, NSE: Stock Market Remain Closed On Wednesday, July 17, Muharram
मुंबई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुहर्रम की छुट्टी के चलते कल यानी बुधवार (17 जुलाई 2024) को शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में इस दिन शेयर मार्केट के दो एक्सचेंजों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा।
इस बंद से इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB यानी सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सहित सभी सेगमेंट प्रभावित होंगे। गुरुवार, 18 जुलाई को बाजार में सामान्य कारोबार फिर से शुरू होगा।
वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) 17 जुलाई को मॉर्निंग सेशन के लिए बंद रहेगा। हालांकि, यह इवनिंग सेशन के लिए शाम 5:00 बजे से 11:30 बजे या 11:55 बजे तक फिर से खुलेगा।
मुहर्रम की छुट्टी इस साल 10वां मार्केट हॉलिडे होगा
मुहर्रम की छुट्टी इस साल यानी 2024 का 10वां मार्केट हॉलिडे होगा। इसके बाद अब 15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
कल इन कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे जारी होंगे
कल छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेगा, लेकिन एशियन पेंट्स लिमिटेड, LTI माइंडट्री और हैथवे केबल जैसी कंपनियां अपने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई बनाया
शेयर बाजार ने आज मंगलवार (16 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,898 और निफ्टी ने 24,661 का हाई बनाया था। इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 51 अंक की तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 26 अंक की तेजी रही, ये 24,613 के स्तर पर बंद हुआ।