Motorola Targets Spot in Top 3 International Smartphone Companies in Next Three Years


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Motorola ने अगले कुछ वर्षों में अपनी बिक्री तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका अगले तीन वर्षों में टॉप 3 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का टारगेट है। पिछले कुछ वर्षों में इसकी Razr सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स  से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

इसके प्रेसिडेंट, Sergio Buniac ने बताया कि वह चीन के मार्केट को छोड़कर स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में अगले तीन वर्षों में मोटोरोल को टॉप तीन में पहुंचाना चाहते हैं। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अपनी Razr और Edge सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी की है। इसके साथ ही यह Bose, Pantone और Corning जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप कर अपने स्मार्टफोन्स में फीचर्स को बेहतर बनाने पर विचार कर रही है। मोटोरोला के Razr 40 फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री पिछले वर्जन की तुलना में लगभग पांच गुना बढ़ी है। 

हाल ही में Motorola के Edge 50 Pro की भारत में बिक्री शुरू हुई थी। कंपनी ने Edge 50 Pro को तीन कलर्स और दो RAM और स्टोरेज के वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट (बॉक्स में 68 W के चार्जर के साथ) का प्राइस 31,999 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट (बॉक्स में 125 W के चार्जर के साथ ) का 35,999 रुपये है। यह Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black कलर्स में उपलब्ध है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसके लिए तीन OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इसमें 6.7 इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,0000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। कंपनी के Edge 50 Pro में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 SoC 12 GB तक के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी और ऑटोफोकस के साथ है। इस स्मार्टफोन की 4,500 mAh की बैटरी 125 W वायर्ड और 50 W वायरलेस टर्बो चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version