motorola razr 50 price in india rs 64999 sale start upto rs 15000 discount offer details


Motorola के हालिया लॉन्च हुए motorola razr 50 फोल्डेबल फोन की सेल शुरू हो गई है। फोन में आउटर में 3.6 इंच का डिस्प्ले है और अनफोल्ड करने पर इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 33W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ यूजर को 3 महीनों के लिए गूगल के Gemini एआई मॉडल का एक्सेस भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं फोन को किस प्राइस पर खरीदा जा सकता है और इस पर कितना डिस्काउंट है। 
 

motorola razr 50 sale offer

motorola razr 50 को सिंगल 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का लॉन्च प्राइस 64,999 रुपये है। लेकिन फोन की खरीद पर फिलहाल जबरदस्त ऑफर है। लिमिटिड टाइम के लिए कंपनी फेस्टिव ऑफर के तहत इस पर Rs. 5,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के माध्यम से खरीदारी करने पर फोन Rs 10 हजार तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ पाया जा सकता है। 

इसके अलावा नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है। सभी ऑफर समेत फोन को 49,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को Spritz Orange, Sand Beach और Koala Grey कलर्स में पेश किया है। 
 

motorola razr 50 specifications

Motorola razr 50 में दो डिस्‍प्‍ले हैं। बाहर की तरफ 3.6 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन है। अंदर की ओर 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्‍प्‍ले इस फोन में है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7300X प्रोसेसर है। उसके साथ 8GB LPDDR4X रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्टोरेज 256GB है। 

Motorola razr 50 में 50MP का मेन कैमरा है। साथ में 13MP का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्‍फी कैमरा 32 एमपी का है। फोन में 4200mAh की बैटरी है। यह 33W की फास्‍ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। कंपनी ने 3 साल तक ओएस अपडेट्स और 4 साल तक सिक्‍यो‍रिटी अपडेट्स का वादा किया है। 
 



Source link

Exit mobile version