Motorola Edge 50 Pro price in europe 699 euro leaked with 12GB ram 150W charging more details


Motorola की ओर से Moto Edge 50 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है। इसमें 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। 150W फास्ट चार्जिंग जैस फीचर्स इस फोन में है। अब इसकी यूरोप की प्राइसिंग भी लीक हो गई है। फोन में समान स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं। तो ऐसे में यूरोप में यह किस प्राइस में लॉन्च होगा, आइए जानते हैं। 

Motorola Edge 50 Pro यूरोप में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह अप्रैल के मध्य में यूरोप में पेश किया जा सकता है। फोन में सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ही यूरोप में पेश किए जाने की बात सामने आई है। भारत में इस फोन की कीमत 35,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ फोन 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Appuals के अनुसार, अब इसका यूरोपियन प्राइस भी लीक हो गया है। यह 699 यूरो में लॉन्च किया जाएगा जो कि भारतीय करंसी के हिसाब से 63,000 रुपये बनते हैं। ऐसे में फोन यूरोप में काफी महंगे प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। मोटे तौर पर कहें तो यूजर्स को फोन के लिए 60 प्रतिशत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। 
 

Motorola Edge 50 Pro Specifications

Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में HDR10+ सपोर्ट है। इसमें 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Motorola का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। 

कैमरा देखें तो फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग शामिल है जो कि धूल और पानी से बचाव करती है।



Source link

Exit mobile version