मंगलवार को प्राइम वीडियो ने एक इवेंट आयोजित किया। उसमें 70 वेब सीरीज और फिल्मों के नामों का ऐलान हुआ, जिन्हें प्राइम वीडियो पर लाया जाएगा। सबसे ज्यादा उत्सुकता ‘मिर्जापुर 3’ और ‘पंचायत 3’ जैसी वेब सीरीजों के लिए थी। इवेंट में इन सीरीज की झलक दिखाकर यह कन्फर्म हुआ कि साल 2023 ओटीटी के दर्शकों के लिए काफी बड़ा होने वाला है।
हिंदी में रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
- मिर्जापुर सीजन 3
- पाताल लोक सीजन 2
- बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
- पंचायत सीजन 3
- सिटाडेल : हनी बनी
- हाउसफुल 5
- बागी 4
- स्त्री 2
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
- सिंघम अगेन
- योद्धा
- गुलकंद टेल्स
- मटका किंग
- रंगीन
- दुपहिया
- खौफ
- द ग्रेट इंडियन कोड
- द रेवोलुशनारिज
- अंधेरा
- दलदल
- इन ट्रांजिट
- डेयरिंग पार्टनर्स
- कॉल मी बे
- फॉलो करलो यार
- द ट्राइब
- दिल दोस्ती डिलेमा
- बैंडवाले
- वाक गर्ल्स
- जिद्दी गर्ल्स
- मां कसुम
- ऐ वतन मेरे वतन
- सुपरमैन ऑफ मालेगांव
- बी हैप्पी
- द मेहता बॉयज
- छोरी 2
- सूबेदार
- चंदू चैंपियन
- सनकी
- इक्कीस
- अश्वत्थामा – द सागा कॉन्टिनुज
- वीमेन ऑफ माय बिलियन
- बैड न्यूज
- युधरा
- ग्राउंड जीरो
- डॉन 3
- अग्नि
- मडगांव एक्सप्रेस
मिर्जापुर-3 की कहानी दो परिवारों पर बुनी गई है। एक ओर अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी का साम्राज्य है, तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित नाम के ईमानदार वकील की फैमिली। सीजन-1 में हुई मार-धाड़ ‘कालीन भैया’ और पंडित के परिवार को आमने-सामने खड़ा कर देती है। उस सीजन में ‘कालीन भैया’ का पलड़ा भारी रहता है, जबकि सीजन-2 में पंडित के लड़के गुड्डू का दम दिखता है, वह ना सिर्फ कालीन भैया से अपने भाई की हत्या का बदला लेता है, बल्कि ऐसा लगता है कि मिर्जापुर में अब गुड्डू भैया का राज चलने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।