Aviation क्षेत्र में मील का पत्थर: भारतीय एयरलाइंस ने एक दिन में कराई 500,000 से अधिक यात्रियों को यात्रारविवार 17 नवंबर का दिन भारतीय विमानन के इतिहास में काफी अहम रहा है। इस दिन पहली बार एक ही दिन में भारतीय एयरलाइन्स के जरिए 500,000 से अधिक घरेलू यात्रियों ने यात्रा की है। भारतीय एयरलाइन्स के इतिहास में ये नई उपलब्धि है। इससे यह त्योहारों और विवाह समारोह के बीच मजबूत यात्रा मांग भी देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक कुल 505,412 यात्रियों ने 3,173 घरेलू उड़ानों में यात्रा की है। इससे हवाई यातायात में लगातार वृद्धि दर्ज की गई। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इतनी अधिक संख्या में कई दिनों बाद यात्रियों ने एयरलाइन्स में यात्रा की है। इससे पहले 8, 9, 14, 15 और 16 नवंबर को क्रमशः 490,000, 496,000, 497,000, 499,000 और 498,000 यात्रियों ने एयरलाइंस से यात्रा की थी। दिवाली के बाद हवाई यातायात में बढ़ोतरीहवाई यात्रा में यह उछाल दिवाली के मौसम में अपेक्षाकृत कम अक्टूबर माह के बाद आया है। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने दिवाली से ठीक पहले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें लगातार सात तिमाहियों में लाभ कमाने के बाद घाटा दर्ज किया गया। एयरलाइन ने पहले के उच्च स्तरों से पैदावार के सामान्य होने का हवाला दिया। दिलचस्प बात यह है कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि दिवाली के बाद की यात्रा को दर्शाती है, जो शादी के मौसम और त्यौहारों के कारण होती है, न कि दिवाली के दौरान होने वाली छुट्टियों पर केंद्रित यात्रा को देखते हुए। आने वाले दिनों में रहेगी मांगयात्रा मंच क्लियरट्रिप के उपाध्यक्ष (हवाई श्रेणी) गौरव पटवारी का कहना है कि, ‘‘ यात्रियों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह त्योहारी मांग और शादी-ब्याह की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि सर्दियों में भी मांग मजबूत बनी रहेगी।’’ हालांकि, हाल के दिनों में विभिन्न कारणों से विमानन कंपनियों का समय पर सेवाएं देने (ओटीपी) का रिकॉर्ड प्रभावित हुआ है। इंडिगो का ओटीपी रविवार को 74.2 प्रतिशत रहा। इसके बाद अलायंस एयर का 71 प्रतिशत और अकासा एयर का 67.6 प्रतिशत था। अन्य विमानन कंपनियों में स्पाइसजेट तथा एयर इंडिया का ओटीपी क्रमशः 66.1 प्रतिशत और 57.1 प्रतिशत रहा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। शीतकालीन कार्यक्रम 27 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 29 मार […]