Kiara Advani Fees for Don 3 | ‘Don 3’ के लिए कियारा आडवाणी को मिले इतने करोड़, मिला 50 फीसदी प्रॉफिट!


‘Don 3’ के लिए कियारा आडवाणी को मिले इतने करोड़, मिला 50 फीसदी प्रॉफिट!

मुंबई: फरहान अख्तर की फिल्म ‘Don 3’ में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी को साइन किया गया है। कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को एक मोटी रकम देकर इस फिल्म में साइन किया गया है। खबरों की मानें तो ये रकम करीब 13 करोड़ के आस-पासबताई जा रही है।

बता दें कि कियारा आडवाणी एक फिल्म से 4 से 5 करोड़ रुपए ही चार्ज करती आई हैं। लेकिन ‘Don 3’ के लिए फरहान अख्तर ने उन्हें जो रकम ऑफर की वो उनकी सोच से भी परे था। ‘Don 3’ के लिए उन्हें जो राशि मिली है, वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी एक अन्य एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए उनकी फीस से लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा है। यानी ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस होने वाली है।

यह भी पढ़ें

बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘Don 3’ की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म बड़े पर्दे पर 2025 में रिलीज होगी जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में हैं। ‘डॉन’ का ओरिजनल वर्जन 1978 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2006 और 2011 में फरहान ने शाहरुख और प्रियंका को लेकर ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ बनाई। दोनों ही फिल्में सफल रहीं।





Source link

Exit mobile version