Kharmas 2024: खरमास की शुरुआत 14 मार्च से, इन शुभ कार्यों पर लगेगी रोक, रोज करें सूर्य मंत्र का जाप


Kharmas 2024 खरमास में खुद को शांत रखना चाहिए और तामसिक भोजन करने बचना चाहिए।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 11 Mar 2024 01:33 PM (IST)

Updated Date: Mon, 11 Mar 2024 01:33 PM (IST)

गृह प्रवेश करना या नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए।

HighLights

  1. खरमास की अवधि को शुभ समय नहीं किए जाते हैं।
  2. इस दौरान शादी, विवाह करना वर्जित होता है।
  3. साथ ही संपत्ति खरीदना, घर खरीदना और नया कारोबार शुरू शुभ नहीं होता है।

धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म में खरमास का संबंध भगवान सूर्य से माना गया है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, सूर्य देव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान खरमास की शुरुआत होती है। ज्योतिष के मुताबिक, धनु और मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक, खरमास साल में दो बार लगता है। इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं।

जानें कब से कब तक रहेगा खरमास

हिंदू पंचांग के मुताबिक, 14 मार्च को सूर्य देव दोपहर 12.36 बजे कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस पल से ही खरमास की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद जब 13 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे, तब खरमास समाप्त होगा।

naidunia_image

इस दौरान न करें ये काम

खरमास की अवधि को शुभ समय नहीं किए जाते हैं। इस दौरान शादी, विवाह करना वर्जित होता है। साथ ही संपत्ति खरीदना, घर खरीदना और नया कारोबार शुरू शुभ नहीं होता है। इसके अलावा गृह प्रवेश करना या नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए। खरमास में खुद को शांत रखना चाहिए और तामसिक भोजन करने बचना चाहिए।

सूर्य मंत्र का करें जाप

  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ घृणि सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्



Source link

Exit mobile version