Karan Kundrra on Marriage | करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग शादी के सवाल पर ने तोड़ी चुप्पी, बोले माता पिता से आप ही कर लें बात !


Karan Kundrra Tejasswi Prakash

मुंबई: एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की प्रेम कहानी ‘बिग बॉस 15’ के दौरान शुरू हुई थी। जिसके बाद ये टेलीविजन के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक बन गए। करण और तेजस्वी से भी हमेशा उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, करण से फिर पूछा गया कि क्या वह जल्द ही तेजस्वी के साथ शादी (Marriage) के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं? इस पर अभिनेता ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी प्रेमिका के माता-पिता से बात किया जाए. उन्होंने कहा, ‘आप जाएं मेरे या तेजू के माता-पिता से बात कर लीजिए. हम ऐसे बात नहीं करते, ये बड़ो की बातें हैं।’ 

अक्सर शादी को लेकर सवाल किए जाने पर करण ने इस बात पर जोर दिया कि सही समय आने पर वे शादी करेंगे। दरअसल जिस तरह से फैंस उनके शादी के लिए उतावले हो रहे हैं ये कहा जा सकता है कि करण और तेजस्वी पर शादी का दबाव फैंस बना रहे हैं। अपने पिछले एक इंटरव्यू में शादी करने को लेकर सामाजिक प्रेशर पर बात करते हुए कहा था, ‘ईमानदारी से कहूँ तो अगर मैं दबाव लेना शुरू कर दूं तो बेहतर ढंग से अपना काम नहीं कर पाऊंगा। 

यह भी पढ़ें

करण ने तब कहा था कि मैं एक कलाकार हूं और मुझे अपने जीवन में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं। दबाव के बजाय कई अन्य चीजों के बारे में चिंता करनी है। यह कोई अपराध नहीं, लेकिन अगर मैं यह दबाव लेता हूं तो मैं अपना जीवन नहीं जी सकता। मैं इतना समझदार हूं कि जानता हूं कि कब क्या होना चाहिए. हमारा रिश्ता बदला नहीं है। हम काफी खुश हैं, सुलझे हुए हैं।’





Source link

Exit mobile version