कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ सेंसर ने अभी नहीं की पास, मिल रही हैं धमकियां, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

[ad_1]

सेंसर ने कंगनी की इमरजेंसी के सर्टिफिकेशन पर लगाई गई रोक- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
सेंसर ने कंगनी की इमरजेंसी के सर्टिफिकेशन पर लगाई गई रोक

बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती नज़र आ रही है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। कंगना ने X पर वीडियो जारी करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी फिल्म का सेंसर सर्टिफिक्शन पर रोक लगा दी गई है।

जान से मारने की मिल रहीं हैं धमकियां:

इस वीडियो में कंगना ने कहा, ”कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया था। लेकिन यह सच नहीं है। हालांकि, हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन अब उसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। क्योंकि बहुत-सी धमकियां आ रही हैं, जान से मार देने की। सेंसर वालों को बहुत धमकियां मिल रही हैं।”

कंगना आगे कहती हैं, ऐसे में हम पर ये प्रेशर है कि इसमें मिसेज गांधी का असेसिनेशन न दिखाएं, पंजाब रॉयट्स न दिखाएं, तो आई डोंट नो फिर हम क्या दिखाएं? पता नहीं क्या हुआ कि फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई। मुझे यकीन नहीं हो रहा है लेकिन मुझे इस देश की स्थिति और सोच पर तरस आता है।”

6 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएंगी। बता दें, यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी भारत में साल 1975 में लागू हुई ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। कंगना के अलाव इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे हैं।

 

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Exit mobile version