‘कलयुग’ में कुणाल खेमू की हीरोइन याद है? बहन पूजा भट्ट ने करियर में लगाई सेंध, डिप्रेशन के बाद एक्ट्रेस बनीं पोल डांसर

[ad_1]

kalyug actress smilie suri - India TV Hindi

Image Source : X
स्माइली सूरी और पूजा भट्ट।

साल 2005 में रिलीज हुई ‘कलयुग’ की प्यारी सी एक्ट्रेस स्माइली सूरी तो आपको जरूर याद होंगी। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों को पर अलग छाप छोड़ी थीं। बीते कई सालों से वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। फिल्मी फैमिली से आने के बाद भी स्माइली सूरी चंद फिल्मों में ही काम कर सकीं। इसके बाद उनके करियर को किसी की नजर लग गई। करियर की शुरुआत में ही उनकी पहली फिल्म उनसे 6 महीने काम कराने के बाद छीन ली गई और फिर जिस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया वो सुपरहिट रही। कुणाल खेमू की हीरोइन ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के 19 साल बाद अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई है, जिसमें बताया कि किस तरह उन्हें अपनी कजिन पूजा भट्ट से धोखा मिला, जिसके चलते वो ड्रिप्रेशन में भी चली गईं और इससे बाहर निकलने के लिए पोल डांसिंग का सहारा लेना पड़ा।

डिप्रेशन में गई थीं एक्ट्रेस

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते स्माइली सूरी ने खुलासा किया और बताया, ‘पूजा ने मुझे अपनी पहली फिल्म ‘हॉलिडे’ से बाहर कर दिया था। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे उस फिल्म से निकाला। इसके बाद मुझे कलयुग करने का मौका मिला और वो बेहद सफल फिल्म रही।’ पूजा भट्ट के बारे में आगे बात करते हुए स्माइली ने बताया कि वो शर्म महसूस करने लगी थीं और डिप्रेशन में भी चली गई थीं क्योंकि पूजा उनके बारे में लिखा करती थीं। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि ‘हॉलिडे’ से निकाले जाने के बाद डिप्रेशन से जूझते वक्त उनकी मदद महेश भट्ट ने की। उन्होंने ‘कलयुग’ ऑफर की। 

महेश भट्ट ने भी मोड़ा मुंह

स्माइली इस कड़ी में आगे बात करते बुए बताती हैं, ‘जब मैं हॉलिडे के सेट से वापस आई तो मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। उस समय महेश भट्ट ने मुझसे कहा कि मैं ‘कलयुग’ करूंगी। मुझे लगता है कि ‘कलयुग’ के बाद भट्ट साहब मुझे कोई फिल्म ऑफर नहीं किए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की बात माननी पड़ी और मैं उन्हें दोष भी नहीं देती। बता दें, रिश्ते में महेश भट्ट स्माली सूरी के मामा लगते हैं और इसी लिहाज से पूजा भट्ट उनकी कजिन बहन हैं। 

पूजा भट्ट ने क्यों निकाला?

‘हॉलिडे’ से निकाले जाने की वजह पूछे जाने पर स्माइली सूरी ने कहा, ‘ये उनका फैसला था। मैंने इस प्रोजेक्ट में जी जान से काम किया। मैंने कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर के साथ काम किया और बहुत रिहर्सल किए। मुझे निकलना उनका फैसला था, लेकिन 6 महीने तक इस फिल्म से जुड़े रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा। फिलहाल मुझे निकालने की वजह तो वही जानती हैं। वो मुश्किल वक्त था और इस बारे में और बात नहीं करना चाहती।’

इस सीरीज से स्माइली करेंगी वापसी

बता दें, एक्ट्रेस स्माइली सूरी, फिल्म निर्माता मोहित सूरी की सगी बहन हैं। वो रिश्ते में आलिया भट्ट, इमरान हाशमी और राहुल भट्ट की कजिन लगती हैं। । ‘कलयुग’ के बाद स्माइली ने चंद फिल्मों में एक्टिंग की और बाद में एक्टिंग छोड़कर वो एक पेशेवर पोल डांसर बन गईं। वह वेब सीरीज ‘हाउस ऑफ लाइज’ से अब वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसमें संजय कपूर भी हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Exit mobile version