Jio Sim के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, 1000 रुपये से कम में मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी


Jio, Jio Plan, Jio Recharge, Jio Best Plan, Jio Plans Under 1000 Rupees- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

अगर आप अपने फोन में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं जिसमें कुछ महंगे प्लान्स हैं तो कुछ सस्ते प्लान्स हैं। जियो के पास रिचार्ज प्लान्स के इतने सारे ऑप्शन हैं कि यूजर्स को कई सारे प्लान्स की जानकारी ही नहीं होती। अगर आप बार-बार अपने नंबर को रिचार्ज करा कर परेशान हो गए हैं तो हम आपको जियो का एक साल तक चलने वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं। 

ग्राहकों की सहूलियत के लिए रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियो को कई तरह के अलग-अलग सेगमेंट में डिवाइड करके रखा है। कंपनी के पास ट्रू 5G प्लान्स, एंटरटेनमेंट प्लान्स, डाटा बूस्टर प्लान्स, एनुअल प्लान्स, जियो फोन प्लान्स, जियो फोन प्राइमा प्लान्स, जैसे कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आपको एक्स्ट्रा डेटा चाहिए तो इसके लिए डाटा पैक्स भी मौजूद हैं। 

Jio लिस्ट का तगड़ा प्लान

जियो के करोड़ों यूजर्स को कई तरह के एनुअल प्लान्स भी मिलते हैं। आज हम आपको जियो की लिस्ट में मौजूद एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जो 1000 रुपये से कम कीमत में ग्राहकों को करीब एक साल लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। आप सस्ते प्लान में भी पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं। 

कम दाम में मिलेगी लंबी वैलिडिटी

रिलायंस जियो की लिस्ट में ग्राहकों के लिए 895 रुपये का एक शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है। इस प्लान में आपको कुल 336 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। मतलब आप लगभग 11 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाते हैं। जियो इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के 12 सायकिल उपलब्ध कराता है। आपको ध्यान रखना होगा कि जियो का यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है। अगर आप स्मार्टफोन में जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए नहीं है। 

डेटा ऑफर कर सकता है निराश

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा बेनिफिशियल है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग के लिए सस्ता प्लान चाहिए। जियो कि प्लान के साथ लिमिटेड मात्रा में ही डेटा उपलब्ध कराता है। प्लान में आपको कुल 24GB डेटा दिया है जिससे आप इंटरनेट से जुड़े जरूरी काम कर सकेंगे। ध्यान रहे कि जियो का यह प्लान ट्रू 5G प्लान का हिस्सा नहीं है। 

फ्री कॉलिंग के साथ ही रिचार्ज प्लान में आपको फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसमें मिलने वाले फ्री एसएमएस जियो के दूसरे प्लान्स की तुलना में काफी लिमिटेड हैं। पैक में आपको 28 दिन के लिए कुल 50 फ्री एसएमएस मिलते हैं। अगर आप यह प्लान खरीदते हैं तो आपको इसमें भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स दिए जाते हैं। पैक में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Jio-Airtel से BSNL में पोर्ट करना है सिम, ये है सबसे आसान तरीका





Source link

Exit mobile version