Jio Rs 1028 1029 Plans Unlimited 5G Calling SMS Daily 2GB Data Swiggy One Amazon Prime Membership 84 Days Validity


रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने रीचार्ज प्लान की कीमतों को 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। हालांकि, उसके बाद से कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स में बदलाव भी किए और यूजर्स की जरूरत के हिसाब से प्लान्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाया भी। अब, जियो ने दो नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश किए हैं, जो अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ और भी बहुत से फायदे देते हैं। चलिए आपको इन दोनों रीचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

रिलायंस जियो ने 1,028 रुपये और 1,029 रुपये के दो मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्रीपेड प्लान उन Jio ग्राहकों के लिए हैं जो 5G डेटा एक्सेस का इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैलिडिटी की तलाश में हैं। नीचे हम इन दोनों प्लान के बारे में बता रहे हैं;-
 

Jio’s Rs 1,028 Plan

1,028 रुपये का Jio मोबाइल प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस अवधि के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 फ्री SMS प्रति दिन मिलते हैं। डेटा की बात करें, तो यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा, जो कुल वैधता के हिसाब से कुल 168GB होता है। 5G योग्य डिवाइस और क्षेत्रों में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा, Jio के इस 1,028 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में Swiggy यूजर्स के लिए फ्री Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन भी है। अन्य प्लान्स के समान इस प्लान में भी JioTV, JioCinema, JioCloud सहित Jio Suite सर्विस शामिल हैं।
 

Jio’s Rs 1,029 Plan

1,029 रुपये का प्लान 1,028 रुपये के प्लान के समान बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS, 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन के बजाय Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio Suite ऐप्स का एक्सेस इस प्लान में भी शामिल है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version