Samsung Preparing to Launch Galaxy S25 Ultra, May Get Four Colour Options, Vivo, Redmi, Oneplus


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 दिया जा सकता है। Galaxy S25 Ultra को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया था। 

टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन, टाइटेनियम और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। आमतौर पर, सैमसंग अपनी वेबसाइट के जरिए एक्सक्लूसिव कलर्स की पेशकश करती है। हालांकि, इस टिप्सटर का कहना है कि Galaxy S25 Ultra के लिए एक्सक्लूसिव कलर्स का पता नहीं चला है। सैमसंग के Galaxy S24 Ultra को कंपनी की वेबसाइट के जरिए टाइटेनियम ऑरेंज, टाइटेनियम ब्लू और टाइटेनियम ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। 

पिछले महीने इस स्मार्टफोन की कंप्यूटर-ऐडेड डिजाइन (CAD) इमेजेज लीक हुई थी। Geekbench पर लिस्टिंग से इसमें 12 GB का RAM होने का संकेत मिला है। इसमें 6.86 इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 18 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 45 W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

फेस्टिव सीजन के दौरान स्मार्टफोन की सेल्स में काफी बढ़ोतरी हुई है। फेस्टिव सीजन की पहली सेल 26 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच चली थी। इसमें बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और Flipkart ने बिग बिलियन डेज सेल आयोजित की थी। इस अवधि में अन्य रिटेलर्स की सेल में भी स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ बेचा गया था। फेस्टिव सीजन की पहली सेल में स्मार्टफोन्स की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी है। यह सेल 11 दिनों तक चली है। पिछले कुछ वर्षों में इस सेल की अवधि सात-आठ दिनों की थी। स्मार्टफोन्स की सेल्स में वॉल्यूम के लिहाज से Samsung का पहला स्थान है। इसने लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है। कंपनी के लिए Galaxy M35, Galaxy S23, Galaxy A14 और Galaxy S23 FE सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version