Jio Finance Q1 Results | Reliance Finance Services Q1 Quarterly Results 2024 Update | पहली तिमाही में जियो फाइनेंस का मुनाफा 5.81% कम हुआ: अप्रैल-जून में नेट इंटरेस्ट इनकम ₹161.74 करोड़ रही, एक साल में 42.65% चढ़ा शेयर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Jio Finance Q1 Results | Reliance Finance Services Q1 Quarterly Results 2024 Update

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 312.63 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 5.81% की कमी हुई है।

एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 331 .92 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जियो फाइनेंशियल की अप्रैल-जून 2024 में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 161.74 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 161.74 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 417.82 करोड़ रुपए रहा।

FY25 की पहली तिमाही में जियो फाइनेंस को 312.63 करोड़ का मुनाफा

सालाना आधार पर

जियो फाइनेंस FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
टोटल रेवेन्यू ₹417.82 ₹414.13 0.89%
इंटरेस्ट इनकम ₹161.74 ₹201.86 -19.87%
टोटल एक्सपेंस ₹79.35 ₹53.81 47.46%
नेट प्रॉफिट ₹312.63 ₹331 .92 -5.81%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

तिमाही आधार पर 42.39% कम हुआ इंटरेस्ट इनकम

जियो फाइनेंस FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
टोटल रेवेन्यू ₹417.82 ₹418.10 -0.07%
इंटरेस्ट इनकम ₹161.74 ₹280.74 -42.39%
टोटल एक्सपेंस ₹79.35 ₹103.12 -23.05%
नेट प्रॉफिट ₹312.63 ₹310.63 0.64%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

Q4FY24 में नेट इंटरेस्ट इनकम 280 करोड़ रही
इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में जियो फाइनेंशियल की चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 280 करोड़ रुपए रही। वहीं टोटल इंटरेस्ट इनकम 418 करोड़ रुपए और टोटल रेवेन्यू 418 करोड़ रुपए रहा।

एक महीने में 2.24% गिरा जियो फाइनेंस का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज (15 जुलाई) 1.34% चढ़कर 355.05 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 1.27%, एक महीने में 2.24% का निगेटिव रिटर्न , 6 महीने में 33.10% और एक साल में 42.65% का रिटर्न दिया है। जियो फाइनेंस के शेयर ने केवल इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 51.37% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.26 लाख करोड़ रुपए है।

आज (15 जुलाई) जियो फाइनेंशियल का शेयर 1.34% की चढ़कर 355.05 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

1999 में बनी थी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 22 जुलाई 1999 को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद, कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर दिया गया। 25 जुलाई 2023 को इनकॉर्पोरेशन का एक नया सर्टिफिकेट इश्यू कर कंपनी का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ कर दिया गया

ये खबर भी पढ़ें…

TCS को पहली तिमाही में ₹12,040 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 8.72% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी

भारत की सबसे वैल्यूएबल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कॉन्सोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12,040 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 8.72% की बढ़ोतरी हुई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11,074 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान कमाई की बात करें, तो अप्रैल-जून तिमाही में यह टोटल 63,575 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर इसमें 5.44% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 60,778 करोड़ की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Exit mobile version