डेली 1GB डाटा वाले प्लान
Jio का 209 रुपये वाला प्लान: Jio के 209 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। इस प्लान में 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान में कॉम्प्लिमेंट्री जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
Airtel का 265 रुपये वाला प्लान: Airtel के 265 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा आता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है जो कि प्लान की लिमिट से ज्यादा होता है, जिसे Airtel Thanks ऐप पर क्लेम किया जा सकता है। अन्य फायदों में फ्री Hellotunes और Wynk Music सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Vodafone Idea का 269 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 269 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है। वहीं हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 SMS आते हैं। वहीं रोजाना 100 SMS लिमिट पूरी होने पर लोकल के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस चार्ज लगता है। अन्य फायदों में Vi Movies & TV App का एक्सेस शामिल है, जिसमें 200+ टीवी चैनल जैसे Aaj Tak, ABP, Discovery आदि के साथ 5000 से ज्यादा मूवीज और शोज का एक्सेस शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।