Jhunjhunwala-Backed Baazar Style Sets IPO Price Band At Rs 370-389 Apiece | बाजार स्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड ₹370-₹389 तय किया: 30 अगस्त से 3 सितंबर ओपन रहेगा यह इश्यू; रेखा झुनझुनवाला भी बेच रहीं अपनी हिस्सेदारी


  • Hindi News
  • Business
  • Jhunjhunwala Backed Baazar Style Sets IPO Price Band At Rs 370 389 Apiece

मुंबई49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने अपने अपकमिंग IPO का प्राइस ₹370-₹389 तय किया है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 30 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 3 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

बाजार स्टाइल रिटेल इस इश्यू के जरिए टोटल ₹834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹686.68 करोड़ के 17,652,320 शेयर बेच रहे हैं। वहीं, कंपनी ₹148 करोड़ के 3,804,627 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
रटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹389 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,782 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,166 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

रेखा झुनझुनवाला 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेच रही
OFS के तहत रेखा राकेश झुनझुनवाला 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेच रही हैं। उनके अलावा इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट 14.87 लाख शेयर बेचेगी।

इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला, जो दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं।

कंपनी IPO से जुटाए फंड का यूज जनरल कॉर्पोरेट परपज में करेगी
RHP के मुताबिक, IPO फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन है। इसलिए, कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का यूज कुछ बकाया उधारों के प्री-पेमेंट या री-पेमेंट और जनरल कॉर्पोरेट परपज में करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version