प्रेग्नेंसी में कुंदरू खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जरूर करें डाइट में शामिल | ivy gourd benefits in pregnancy in hindi


Ivy Gourd Benefits in Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खान-पान का खास ध्यान रखना होता है। इस दौरान महिलाएं न सिर्फ के लिए बल्कि अपने गर्भ में पल रहे शिशु के विकास का भी ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में हरी सब्जियों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, जिसमें कुंदरू भी शामिल है। कई लोगों को कुंदरू की सब्जी कुछ खास पसंद नहीं होगी। लेकिन अगर इस सब्जी को सही तरीके से बनाया जाए तो ये स्वाद और सेहत दोनों के लिए लाभकारी होता है। कुंदरू पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हेल्दी रखने और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। ऐसे में आइए डाइटिशियन गीतांजलि सिंह से जानते हैं प्रेग्नेंसी में कुंदरू खाने के क्या फायदे हैं? (Benefits Of Ivy Gourd During Pregnancy) 

 

गर्भावस्था में कुंदरू खाने के फायदे – Ivy Gourd Benefits For Pregnant Women in Hindi 

पोषक तत्वों से भरपूर 

कुंदरू में विटामिन सी, विटामिन ए और बी जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है।

फाइबर से भरपूर 

कुंदरू में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो कब्ज की समस्या को रोककर पाचन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान एक आम समस्या है। 

ब्लड शुगर कंट्रोल करें

कुंदरू में ऐसे गुण होते हैं जो ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले डायबिटीज या शुगर स्पाइक को रोकने में मदद करते हैं। 

दिल को रखे हेल्दी

कुंदरू के एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है, जिससे प्रेग्नेंसी के दौरान महिला और भ्रूण दोनों का हृदय स्वास्थ्य बेहतर रहता है। 

इसे भी पढ़ें: हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए जरूर खाएं शाम का खाना, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानें क्यों है जरूरी? 

कोलेस्ट्रॉल कम करना 

कुंदरू का नियमित सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने और गर्भावस्था में हाई ब्लड प्रेशर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

संतुलित आहार में कुंदरू शामिल करने से गर्भवती महिलाओं को कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं, लेकिन अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik 

 

 

 

 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version