ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोक दी अपनी दावेदारी


ishan kishan

Image Source : GETTY
ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी

Ishan Kishan Century: चैंपियंस ट्रॉफी अब करीब आ रही है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर होनी है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस बीच टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है। भारत में विजय हजारे टूर्नामेंट जारी है। जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 50 ओवर का होता है, इसलिए इसमें बेहतर खेल दिखाने वाले​ खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का मौका मिल सकता है। अब ईशान किशन ने एक और दफा ताबड़तोड़ शतक जड़कर अपनी दावेदारी को मजबूत करने का काम किया है। 

विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने जड़ा शतक 

विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन झारखंड की ओर से खेल रहे हैं, वे टीम के कप्तान भी हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे ईशान किशन ने 78 बॉल पर ही शानदार 134 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 6 आसमानी छक्के जड़े। उन्होंने 171 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। ईशान किशन के जोड़ीदार उत्कर्ष सिंह ने भी 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ईशान किशन 

ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल का वक्त हो गया है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर 2023 में खेला था। तब दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला था। तब से लेकर अब तक ईशान खेल तो रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि बाकी बचे विजय हजारे टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है। जिसमें दुनियाभर की टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सेलेक्टर्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर जरूर लगाए होंगे। अगर ईशान किशन ने एक दो और इसी तरह से विस्फोटक पारियां खेल दी तो उनकी टीम में वापसी की भी संभावनाएं बन सकती हैं। 

यह भी पढ़ें 

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले, ये रहा समीकरण

टीम इंडिया के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने का शानदार मौका, करना होगा ये काम

Latest Cricket News





Source link

Exit mobile version