क्या मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में खुजली होना सामान्य होता है? जानें एक्सपर्ट से | is itching normal after cataract surgery in hindi


Is Itching Normal After Cataract Surgery In Hindi: यह बात हम सभी जानते हैं मोतियाबिंद सर्जरी के बाद हर व्यक्ति को पूरी तरह रेस्ट करना चाहिए। आंखों को रिलैक्स करना चाहिए और ओवर स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए। जब आप स्ट्रेस कम लेते हैं, तो ऐसे में रिकवरी तेजी से होती है और कुछ ही दिनों में व्यक्ति अपनी नियमित कामकाज में लौट सकता है। बहरहाल, कई बार देखने में आता है कि मोतियाबिंद सर्जरी किसी की आंख में हल्की सूजन आ जाती है या किसी को खुजली की दिक्कत हो जाती है। सवाल है क्या ऐसा होना सामान्य है? यानी क्या वाकई मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में इचिंग की प्रॉब्लम हो सकती है? या यह किसी तरह के संक्रमण का संकेत होता है? आइए, जानते हैं आईक्यू अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा से।

क्या मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में खुजली होना सामान्य होता है?- Is Itching Normal After Cataract Surgery In Hindi

वैसे तो इन दिनों मेडिकल इंडस्ट्री इतनी एड्वांस हो गई है कि मोतियाबिंद सर्जरी आसानी से हो जाती है और इसके साइड इफेक्ट्स भी कम ही नजर आते हैं। लेकिन विशेषज्ञों की मानें, तो कई बार मोतियाबिंद सर्जरी के बाद लोगों को आंखों में जलन, खुजली या आंखों में चुभन जैसी फीलिंग हो सकती है। यह बिल्कुल सामान्य है। आपको बता दें कि सर्जरी के बाद आंखां में रेडनेस या खुजली होना, आंखों की हीलिंग प्रोसेस का नेचुरल हिस्सा होता है। इससे व्यक्ति को असहजता हो सकती है, जो कि कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक भी हो जाता है। सामान्यतः इस तरह की स्थिति से रिकवरी में 2 से 6 हफ्ते लग सकते हैं। अगर इससे ज्याद समय तक खुजली या इसके साथ-साथ अन्य दिक्कतें भी हों, तो इसकी अनदेखी न करें। बेहतर होगा कि ऐसी कंडीशन में आप डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: क्या मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में दर्द होना सामान्य है? जानें इसे कम करने के उपाय

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में खुजली होने पर क्या करें

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों खुजल होना सामान्य है। लेकिन, इसकी वजह से वयक्ति को काफी ज्यादा असहजता और परेशानी हो सकती है। ऐसा होने पर आप यहां दिए गए सुझाव फॉलो करें-

  • आंखों को छूने या खुजली करने से बचें। इससे खुजली बढ़ सकती है, जिस कारण आंखों की रेडनेस बढ़ सकती है। यहां तक कि आंखों पर जलन और सूजन की दिक्कत भी हो सकती है।
  • आंखों में डॉक्टर द्वारा दी गई लुब्रिकेटिंग ड्रॉप डालें। इससे आंखों की नमी बनी रहेगी, जिससे खुजली, रेडनेस या जलन की समस्या कम होगी।
  • डॉक्टर आपको कुछ मेडिसिन खाने के लिए भी दे सकते हैं। इससे आंखों की दिक्कत कम होगी और मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों की हीलिंग भी बढ़ेगी।

मोतियाबिंद सर्जरी के बाद कब जाएं डॉक्टर के पास

वैसे तो मोतियाबिंद सर्जरी के बाद डॉक्टर के पास सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए जाना होता है। अगर आंखों किसी तरह की तकलीफ हो, तो डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें। ये परेशानी निम्न हो सकती हैं-

  • मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों से दिखना बंद होने पर
  • दवा लेने के बाद मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आंखों में दर्द होने पर
  • आंखों में सूजन का काफी ज्यादा बढ़ने पर
  • लाइट के प्रति सेंसिटिविटी बढ़ने पर।

All Image Credit: Freepik



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version