Retinol for Teenagers: झुर्रियों को दूर करता है रेटिनॉल, जानें टीनएजर्स को इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं | is it safe to use retinol in teen age know from doctor in hindi


Retinol Benefits in Hindi: बहुत से लोग अपने स्किनकेयर रूटीन में रेटिनॉल को शामिल करते हैं। रेटिनॉल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है। रेटिनॉल न केवल त्वचा से झुर्रियों को हटाता है, बल्कि चेहरे को साफ-सुधरा रखने में भी मदद करता है। इससे त्वचा बेहतर दिखाई देने के साथ ही कोमल भी रहती है। लेकिन कई बार लोगों को रेटिनॉल को लेकर कई तरह की आशंका भी रहती है। कुछ लोगों के मन में भ्रम रहता है कि किशोरअवस्था में रेटिनॉल का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं क्या टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। 

क्या टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल सुरक्षित होता है? 

डॉक्टर के मुताबिक टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इस उम्र में आप रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह त्वचा के लिए उतनी कारगर साबित नहीं होती है, जितना कि अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स। अगर आप एक्ने या अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं तो ऐसे में रेटिनॉल के बजाय आपको अडैप्टलीन और ट्रेटिनॉइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेटिनॉल का इस्तेमाल अगर 25 साल की उम्र के बाद किया जाए तो यह त्वचा के लिए ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version