iQoo Z9 5G Price in India 8/128gb Rs 19999 launched sale date 14th march discount offers


वीवो के सब-ब्रैंड आईकू (iQoo) ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन iQoo Z9 5G लॉन्‍च कर दिया है। Z सीरीज में पेश किए गए नए फोन को दो कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर से लैस है। iQoo Z9 5G में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 5 हजार एमएएच की बैटरी इस डिवाइस में है, जो 44 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे IP54 रेटिंग मिली है, जो पानी और धूल से फोन को बचा सकती है। 
 

iQoo Z9 5G price in India

iQoo Z9 5G की कीमत 19999 रुपये से शुरू होती है। यह 8GB RAM + 128GB मॉडल के दाम हैं। 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। फोन को ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर्स में लाया गया है। अर्ली सेल के तहत इसे कल दोपहर 12 बजे से लिया जा सकेगा। बिक्री एमेजॉन इंडिया के साथ ही आईकू इंडिया के स्‍टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से होगी। 

ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर आईकू 2 हजार रुपये का डिस्‍काउंट भी दे रही है। इससे फोन के दाम क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये हो जाते हैं। 
 

iQoo Z9 5G specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाला iQoo Z9 5G स्‍मार्टफोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर चलता है, जिस पर कंपनी के Funtouch OS 14 की लेयर है। iQoo Z9 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्‍लस (1,080×2,400 पिक्‍सल) एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन की पीक ब्राइटनैस 1800 निट्स है। आईकू का दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा है। 

iQoo Z9 5G में 4एनएम डाइमेंस‍िटी 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB LPDDR4X रैम है। दावा है कि रैम को 16 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। 

iQoo Z9 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 50 मेगापिक्‍सल का है, जो सोनी का IMX88 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह शूटर भी फोन में हैं। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। 

iQoo Z9 5G में 256GB तक UFS3.0 स्‍टोरेज है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में यह डिवाइस 5G, Wi-Fi 6, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3, Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और USB Type-C पोर्ट के साथ आती है। इन डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में है।  

डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर वाले iQoo Z9 5G में 5,000mAh की बैटरी है। यह 44W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 188 ग्राम है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version