Infinix की ओर से फोल्डेबल फोन Zero Flip कथित तौर पर जल्द पेश किया जा सकता है। हाल ही में इस फोन को लेकर खबरें तेजी से सामने आने लगी हैं। एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी का एक फोन X6962 मॉडल नम्बर के साथ देखा गया है जिसे Infinix Zero Flip बताया जा रहा है। अब फोन के लिए उत्साह इसलिए है कि अपने अन्य स्मार्टफोन्स की तरह क्या कंपनी फोल्डेबल फोन को भी अन्य प्रतियोगियों से अफॉर्डेबल प्राइस में लाएगी? ऐसे में जो यूजर्स अभी तक फोल्डेबल फोन का एक्सपीरियंस नहीं ले पाए हैं, इनफिनिक्स उनके लिए सस्ता ऑप्शन उपलब्ध करवा सकती है।
Infinix पिछले कुछ महीनों में ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उभरी है जो अफॉर्डेबल प्राइस में मार्केट के बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश करती है। कहा जा रहा है कि फोल्डेबल फोन लॉन्च करने में इनफिनिक्स अब बहुत ज्यादा समय नहीं लेगी। ऐसे में कंपनी एक बार फिर यह साबित करने की कोशिश करेगी कि वह मार्केट में हमेशा कुछ नया लाने में विश्वास रखती है। मॉडल नम्बर X6860 के साथ कंपनी का एक अन्य फोन भी हाल ही में सर्टिफाइड हुआ है। अब देखना होगा कि इनमें से फोल्डेबल स्मार्टफोन कौन सा निकल कर सामने आता है।
Infinix Note 40 Pro सीरीज अब लॉन्च के कगार पर है जिसे लेकर कंपनी आए दिन टीजर जारी कर रही है। सीरीज के स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले बताया गया है, जो कि 1300 निट्स तक ब्राइटनेस के साथ होगा। फोन में MediaTek Dimensity 7020 6nm प्रोसेसर होगा। सीरीज में सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। डिवाइस में रियर में OIS सपोर्ट के साथ पावरफुल 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, जेबीएल साउंड स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।