Infinix Note 40 series to come with Active Halo AI light 100W fast charge feature launch 18 march all details


Infinix Note 40 सीरीज स्मार्टफोन मार्केट में कल यानी 18 मार्च को पेश होने जा रही है। कंपनी मलेशिया में एक लॉन्च इवेंट के जरिए इससे पर्दा उठाएगी। सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल का लॉन्च अनुमानित हैं जिसमें Infinix Note 40, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G, और Infinix Note 40 Pro Plus 5G शामिल होंगे। लॉन्च से ठीक एक दिन पहले कंपनी ने सीरीज में मिलने वाले खास फीचर से पर्दा उठाया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

Infinix Note 40 लॉन्च 18 मार्च के लिए निर्धारित है। कंपनी मलेशिया में कल स्मार्टफोन सीरीज को पेश करेगी। अब इस सीरीज के एक खास फीचर का कंपनी ने खुलासा (via) कर दिया है। कंपनी इसमें Active Holo फीचर देने जा रही है। फीचर में वॉयस कमांड को AI आधारित लाइटिंग से जोड़ा गया है। इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक, चार्जिंग, गेमिंग, और Hi Folax वॉयस असिस्टेंट को इस्तेमाल करते समय यह लाइटिंग इफेक्ट दिखाई देगा। इसमें तीन कस्टमाइजेशन मिलेंगे जिसमें Lively, Rhythmic, और AI शामिल होंगे। 

इसके अलावा इस सीरीज में एक खास चिप भी होगा जिसे Cheetah X1 चिप कहा गया है। यह पावर मैनेजमेंट के लिए दिया गया है। इससे डिवाइस की फास्ट चार्जिंग क्षमता बेहतर होने की बात कही गई है। Infinix Note 40 Pro के 4जी मॉडल में Helio G99 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का बताया गया है। Infinix Note 40 Pro 5G में Dimensity 7020 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Infinix Note 40 Pro Plus 5G में 100W चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 के साथ आ सकते हैं। 

कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट होगा। डिवाइस में आगे की ओर पंच होल कटआउट डिजाइन दिया गया है। जिसमें सेंटर में फोन का फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। Infinix Note 40 में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version