Infinix Note 40 Pro 5G series may launched in India on 12th April 5000mAh battery 108MP camera


Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में इसी महीने लॉन्‍च किया जाएगा। इस लाइनअप में Inifinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G जैसी डिवाइसेज शामिल होंगे। पिछले महीने ही इनका ग्‍लोबल लॉन्‍च हो गया था। इन फोन्‍स में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 108 मेगापिक्‍सल कैमरा की खूबियां हैं। भारतीय मॉडलों में भी वही फीचर्स और स्‍पेक्‍स हाे सकते हैं, जो ग्‍लोबल वेरिएंट्स में दिए गए थे। फ‍िलहाल के लिए इनफ‍िनिक्‍स ने अपकमिंग स्‍मार्टफोन्‍स के कलर ऑप्‍शंस को रिवील किया है। एक रिपोर्ट में Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की लॉन्‍च डेट का भी अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्‍च किया जा सकता है। रिपोर्ट कहती है कि फोन की कीमत और सेल डिटेल्‍स का खुलासा उसी दिन किया जाएगा। यह फोन Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इससे जुड़ी माइक्रोसाइट भी तैयार हो गई है। 

Flipkart माइक्रोसाइट पर इस फोन की नई डिटेल्‍स को शेयर किया गया है। यह कन्‍फर्म हो गया है कि Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 100W की वायर्ड हाइपर चार्जिंग, 20W की वायरलेस मैग चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की खूबियों के साथ आएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। 

Note 40 Pro 5G सीरीज में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर होगा, जिसके साथ 12GB RAM जोड़ी गई है। रैम को और 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा और यह कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास का प्रोटेक्‍शन देगा। 

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के स्‍मार्टफोन ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में लाए जाएंगे। फोन में 108 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है और यह 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। 
 



Source link

Exit mobile version