indian smartphone market grew 6 percent q3 2024 apple record


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 16 2024 5:37PM

दरअसल, मार्केट ने लगातार पांचवीं तिमाही में ग्रोथ दर्ज की है। 2024 की तीसरी तिमाही में मार्केट में 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई। यहां पर 4.6 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट की गई। Apple ने यहां सबसे ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी ने किसी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा शिपमेंट्स की हैं।

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मार्केट ने लगातार पांचवीं तिमाही में ग्रोथ दर्ज की है। 2024 की तीसरी तिमाही में मार्केट में 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई। यहां पर 4.6 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपमेंट की गई। Apple ने यहां सबसे ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी ने किसी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा शिपमेंट्स की हैं। रिपोर्ट के अनुसार एपल ने 40 लाख स्मार्टफोन भारत में पिछली तिमाही में बेचे हैं। IDC की वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट में ये बात कही गई है। 

भारत में स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों समेत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी ग्राहकों को पोन फेलेक्सिबल तरीके से खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं। इसमें बड़े डिस्काउंट्स, फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग, एक्सटेंडेट वारंटी, कैशबैक ऑफर आदि शामिल हैं जिससे ग्राहकों फोन खरीदने के कई विकल्प मिल जाते हैं। IDC Aisa Pacific में सीनियर रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी के अनुसार नए 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से भी मार्केट ग्रोथ बढ़ी है। ऐपल, सैमसंग जैसे दिग्गज स्मार्टफोन मेकर ऑनलाइन सेल्स के दौरान अपने फ्लैगशिप मॉडल्स को अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवा रहे हैं। 

वहीं एपल ने भारत में 2024 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा फोन बेचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 2024 Q3 में 40 लाख स्मार्टफोन की ब्रिकी की। इसमें सबसे सेल कंपनी के आईफोन 15 और आईफोन 13 मॉडल्स की हुई। कंपनी ने यहां सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। ऐपल ने जहां 28.7 प्रतिशत शेयर हासिल किया, वहीं सैमसंग 15.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पीछे रह गई। वीवो, ओप्पो जैसे ब्राड्स तीसरी तिमाही में भी मार्केट को लीड कर रहे हैं। 

अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version