vivo x200 series to be launch on 19 november globally know all features


चाइनीज कंपनी वीवो ने अपनी नई x200 सीरीज के  ग्लोबल लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। ये सीरीज पहले अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुई थी और अब इसे 19 नवंबर 2024 को अतंर्राष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले वीवो ने इस स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी किया है जिससे ये पता चलता है कि इसे कंपनी भारत में भी जल्दी ही उतार सकती है। बता दें कि, चीन में इस सीरीज के तीन मॉडल पेश किए गए थे, लेकिन माना जा रहा है कि ग्लोबल लॉन्च में इस सीरीज में वीवी x200 और वीवो x200 प्रो ही शामिल होंगे। 

वीवो मलेशिया ने पुष्टि की है कि X200 सीरीज 19 नवंबर को शाम 7 बजे स्थानीय समयानुसार लॉन्च होगी। लॉन्च के तीन दिन बाद से ही इन फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। वीवो x200 और वीवो x200 प्रो में 32GB तक रैम और 512 GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल बाजार में वीवो x200 दो रंगों- अरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में आएगा। जबकि X200 प्रो मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे रंगों में मौजूद होगा। 

वहीं Vivo X200 pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्पेल होगा। 

दोनों ही मॉडल्स में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है जो फोन के परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा दोनों मॉडल्स में 32GB तक रैम दी जाएगी। 

साथ ही इस Vivo X200 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा। वहीं Vivo X200 प्रो में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 50 MP का अल्ट्रा-वाइड और 200MP का zeiss APO टेलीफोटो लेंस मौजूद रहेगा। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version