इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर 20 दिसंबर 2024 को अपने इश्यू प्राइस से 22% प्रीमियम पर एनएसई पर लिस्ट हुए है। डायमंड ग्रेडिंग फर्म इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर में बढ़ोतरी हुई है। प्राइमरी मार्केट में कंपनी के 4,225 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को 34% अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।
डायमंड ग्रेडिंग फर्म इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर अब शेयर मार्केट में 510 रुपये पर पहुंचे है। आईपीओ की कीमत से ये राशि 22.30 फीसदी अधिक है। इश्यू की बेस कीमत 397- 417 रुपये प्रति शेयर बनी हुई है। लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप 22,040.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बीएसई में 21.06% प्रीमियम पर लिस्ट
आईजीआई की शेयर लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर दर्ज हुई है। बीएसई पर कंपनी के शेयर 504.85 रुपये प्रति शेयर पहुंचे है। ये प्रीमियम का 21.06% हो गया है। कंपनी ने नए इश्यू से मिली राशि से आगे बढ़ने का फैसला भी किया है। इस राशि का उपयोग कर कंपनी आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रख चुकी है।
इस वजह से आकर्षक विकल्प है आईजीआई
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी की उपस्थिति काफी हद तक स्थापित हो चुकी है। ऑपरेशनल कैपेसिटी के कारण हीरा और आभूषण प्रमाणन सेवा की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इस मांग को पूरा करने के लिए निवेशकों के लिए ये अच्छा विकल्प बना हुआ है। ये स्टॉक खासतौर से उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो लंबे सम तक रिटर्न की तलाश में है।
जानें आईजीआई के बारे में
आईजीआई मूल रूप से एक फर्म है, जो हीरा, आभूषण और रंगीन पत्थर को प्रमाणन देती है। इसकी बाजार में हिस्सेदारी 33 फीसदी की है। लैब में बनाए गए हीरे के सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी पूरी 65 फीसदी की है। ये कंपनी भारत और तुर्की में काम करती है। ये मूल रू से ग्रेडिंग और वर्गीकरण सेवाओं पर सर्विस देती है।
ये हैं भविष्य की संभावना
गौरतलब है कि कंपनी एक मजबूत ब्रांड है। इसकी वैश्विक उपस्थिति और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है। ये दीर्घकालिक निवेश के लिए अच्छा विकल्प है। कंपनी के ग्राहक भी लगातार बढ़ रहे है। कंपनी ने लेटेस्ट तकनीक में भी निवेश किया है जिससे ये अन्य कंपनियों से अलग बनती है।