CGTN के मुताबिक, हाइड्रोजन-पावर्ड ट्रेन का यह ट्रायल रन गुरुवार सुबह जिलिन प्रांत के चांगचुन में हुआ। इस टेक्नोलॉजी को CRRC चांगचुन रेलवे वाहन द्वारा विकसित किया गया है। अपने सफल टेस्ट रन के दौरान ट्रेन ने पूरी तरह से लोड होने पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल की। ट्रेन 1,000 किलोमीटर से अधिक की प्रभावशाली ड्राइविंग रेंज का दावा करती है, जिससे ईंधन भरने के लिए रुकने की आवश्यकता काफी कम हो जाती है।
टेस्ट रन से पहले, हाइड्रोजन पावर सिस्टम को स्थायित्व, अत्यधिक तापमान (-25 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस तक) में प्रदर्शन, वाइब्रेशन रजिस्टेंस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कंपेटिबिलिटी और फायर सेफ्टी के लिए टेस्ट से गुजरना पड़ा था।
यह सफल परीक्षण चीन के रेल ट्रांजेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। भारत में भी अब यातायात के लिए इस टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जा रहा है, खासतौर पर कार जैसे फोर-व्हीलर्स के लिए। टोयोटा (Toyota) पहले ही ग्लोबल लेवल पर अपनी एक कार को प्रदर्शित कर चुकी है, जो हाइड्रोजन से पावर लेकर लंबी दूरी तय करने में सक्षम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।