huawei watch gt 5 pro smartwatch launched in india 14 day battery know features and price


चीन की कंपनी हुवावे (HUAWEI) ने अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch GT 5 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये 46mm मॉडल में 1.43 इंच के एमोलेड डिस्प्ले में आती है। कंपनी स्पोर्ट्स एडिशन और टाइटेनिय वर्जन लेकर आई है। नई वॉच में 14 दिनों का बैटरी बैकअप है। 60 से ज्यादा इंडिकेटर्स हैं, जो आपकी हेल्थ का ट्रैक करेंगे। ये वॉच ईसीजी भी एनालाइज करती है साथ ही इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। 

HUAWEI Watch GT 5 Pro Price

HUAWEI Watch GT 5 Pro के स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत जिसमें ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है, 29999 रुपये है। इसका टाइटेनियम स्ट्रैप वाला क्वासिक एडिशन 39999 रुपये में लिया जा सकेगा। ये फ्लिकार्ट और अमेजन पर मौजूद है। 

HUAWEI Watch GT 5 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

HUAWEI Watch GT 5 Pro को गोलाकर डायल में लाया गया है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 466×466 पिक्सल है। वॉच की बिल्ड क्वालिटी भी सॉलिड नजर आती है। इसमें ढेर सारे सेंसर्स जैसे- एक्सेलेरोमीटर सेंसर, हैरोमीटर सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, ईसीजी सेंसर आदी मिलते हैं। 

HUAWEI Watch GT 5 Pro में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल जाएंगे। इनमें गोल्फ, डाइविंग शामिल हैं। साथ ही दावा किया गया है कि, इसमें वॉच ईसीजी एनालाइज कर सकती है। महिलाओं की हेल्थ टटोल सकती है। नींद की गुणाभाग भी कर सकती है। वॉच को आकर्षक बनाता है इसमें दिया गया है रोटेटिंग क्राउन और एक साइड बटन और कई तरह के टास्क में भी काम आता है। 



Source link

Exit mobile version