Huawei may launch 11 new products this month P70 series will also be introduced


चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड ‘हुवावे’ (Huawei) इस महीने एक-दो नहीं, बल्कि ढेरों डिवाइसेज लॉन्‍च कर सकता है। चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक टिप्‍सटर @UncleMountains ने दावा किया है कि कंपनी अप्रैल में कम से कम 11 नए प्रोडक्‍ट्स लाने को तैयार दिख रही है। इनमें सबसे अहम Huawei P70 स्‍मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें कई नए फीचर्स और स्‍पेक्‍स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, वियरेबल्‍स, नोटबुक्‍स, टैबलेट और ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल महीने में कंपनी Huawei P70 सीरीज के अलावा MateBook X Pro 2024 लैपटॉप, नए नोवा स्‍मार्टफोन, FreeLace Pro 2 वायरलेस ईयरबड्स, Watch 4 Pro स्‍पेस एक्‍स्‍प्‍लोरेशन एडिशन स्‍मार्टवॉच, नया टैबलेट लॉन्‍च कर सकती है। 

इनके अलावा, Watch GT 4 स्‍मार्टवॉच के नए कलर ऑप्‍शंस और स्‍मार्ट डोर लॉक प्‍लस को लॉन्‍च किया जा सकता है। इनमें से कई प्रोडक्‍ट्स के बारे में पहले भी बात होती रही है। हुवावे ने इन प्रोडक्‍ट्स की लॉन्चिंग पर ऑफ‍िशियली कुछ नहीं कहा है। यह भी पता नहीं है कि सिर्फ एक इवेंट में ये प्रोडक्‍ट्स पेश किए जाएंगे या अलग-अलग आयोजनों के जरिए इनसे पर्दा हटेगा। 

Huawei P70 स्‍मार्टफोन को लेकर चीन के जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा था कि फोन में 6.7 इंच का 1.5K डीप माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा। डीप माइक्रो शब्द का मतलब है कि स्मार्टफोन स्क्रीन में कम्फर्टेबल होल्ड मिलेगा और साथ ही विजुअल क्वालिटी भी पहले से बेहतर हो जाएगी। 

हुवावे पी70 को लेकर इससे पहले भी लीक्स आ चुके हैं जिनमें सामने आया था कि कंपनी इसमें OLED डिस्प्ले देगी जो कि चीन के जाने माने मेन्युफैक्चरर्स BOE, COST, Visionox, और Tianma आदि में से किसी से खरीदा जाएगा। कंपनी का Huawei P60 स्‍मार्टफोन अभी मार्केट में मौजूद है। इसमें 6.67 इंच का फुलएचडी एलटीपीओ OLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है। इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version