करवाचौथ पर ऐसे लगाएं हाथों में मेहंदी, नहीं होगी स्‍कि‍न ड्राईनेस और रैशेज की समस्‍या | how to prevent hand dryness caused by applying heena in hindi


Karwa Chauth 2024: 20 अक्‍टूबर 2024 यानी इस रव‍िवार को करवाचौथ मनाया जाएगा। करवाचौथ भारतीय संस्कृति का एक खास त्योहार है, जो विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और सुखद जीवन के लिए मनाती हैं। इस दिन महिलाएं मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, जो सौंदर्य बढ़ाने का एक तरीका है। करवाचौथ के ल‍िए बाजार सज चुके हैं, बाजार में मेहंदी खूब ब‍िक रही है और हाथों पर लगाई जा रही है। लेकिन कई बार मह‍िलाओं को मेहंदी लगाने के बाद हाथों की त्वचा में ड्राईनेस, खुजली, रैशेज जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। इन समस्‍याओं का सामना वे मह‍िलाएं करती हैं, ज‍िन्‍हें मेहंदी लगाने का सही तरीका नहीं आता। इस लेख में हम आपको बताएंगे मेहंदी लगाने का सही तरीका, जो स्‍क‍िन फ्रेंडली भी होगा और आपके ल‍िए इसे सीखना भी आसान होगा।

2. मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर तेल लगाएं- Apply Oil Before Applying Mehendi 

  • मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों पर नारियल, बादाम या जैतून का तेल लगाएं।
  • यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा और मेहंदी के रंग को भी बढ़ाएगा।
  • अपने नाखूनों को साफ करें और उन पर भी थोड़ा तेल लगाएं।
  • यह स्‍टेप नाखूनों को मजबूत बनाएगा।

3. प्राकृतिक मेहंदी का इस्‍तेमाल करें- Use Natural Heena on Hand 

  • कोश‍िश करें क‍ि आप प्राकृत‍िक या हर्बल मेहंदी का ही इस्‍तेमाल करें ज‍िसमें केम‍िकल्‍स मौजूद न हो।
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर एक पैच टेस्ट करें।
  • इससे आपको यह पता चलेगा कि मेहंदी आपकी त्वचा पर कैसे प्रतिक्रिया करती है।
  • मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों पर एल्कोहल या केम‍िकल युक्‍त उत्पादों का इस्‍तेमाल न करें, क्योंकि ये आपकी त्वचा को ड्राई बना सकते हैं।

4. मेहंदी को हटाने का सही तरीका- How to Remove Mehendi From Hand  

  • मेहंदी लगाने के बाद, जब मेहंदी सूख जाए, तो उसे रगडकर न हटाएं। इससे त्‍वचा ड्राई हो सकती है।
  • मेहंदी हटाने के ल‍िए हाथों पर ऑयल अप्‍लाई करें और फ‍िर मेहंदी को न‍िकालें।
  • इसके बाद, हल्के से हाथ धोकर एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं

5. मॉइश्चराइज़र का इस्‍तेमाल करें- Apply Moisturizer on Hand  

  • मेहंदी हटाने के बाद अपने हाथों पर एक अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।
  • यह आपकी त्वचा को नरम और मुलायम बनाए रखने में मदद करेगा।
  • कुछ लोगों की त्वचा मेहंदी के प्रति संवेदनशील हो सकती है।
  • मॉइश्चराइज़र लगाने से जलन या खुजली की समस्या से बचा जा सकता है।
  • ऐसा मॉइश्चराइज़र चुनें, ज‍िसमें ज्‍यादा खुशबू या केम‍िकल्‍स न हों।

इन उपायों को अपनाकर आप करवाचौथ पर, त्वचा की ड्राईनेस की चिंता किए बगैर मेहंदी लगाने का आनंद ले सकती हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: weddingwire, ytimg.com



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version