कुछ सर्च करने के लिए आदमी अक्सर गूगल का सहारा लेता है, लेकिन गूगल के अधिकारियों को सर्च करना हो तो? दातागंज थाने की पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में एक सप्ताह उलझी रही. गूगल के अधिकारियों का क्षेत्रीय पता नहीं मालूम चला तो ईमेल का सहारा लिया. रविवार को विवेचक ने गूगल मैप की कंपलेन आइडी पर ईमेल कर नोटिस भेजा.
Source link