Honor X7b 5G launched with 108MP camera 6000mah battery price sale date and more


स्‍मार्टफोन ब्रैंड ऑनर (Honor) ने बिना किसी शोरशराबे के अपनी डिवाइस Honor X7b 5G को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने ऑनर की ग्‍लोबल वेबसाइट पर प्रोडक्‍ट लिस्‍ट किया है। ध्‍यान देने वाली बात है कि दिसंबर महीने में Honor X7b (4G) मॉडल को लॉन्‍च किया गया था। नए ऑनर फोन में 5जी क्षमताओं को पैक करने के लिए कंपनी ने Honor X7b 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर इस्‍तेमाल किया है। आइए जानते हैं इस स्‍मार्टफोन के दाम और प्रमुख फीचर्स। 
 

Honor X7b 5G Price

Honor X7b 5G के प्राइस और उपलब्‍धता की जानकारी अभी नहीं है। यह तीन शेड्स में लिया जा सकेगा, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, क्रिस्टल सिल्वर और एमराल्ड ग्रीन शामिल हैं। 

गिजमोचाइना ने लिखा है कि Honor X7b 5G हाल में आए Honor 90 Smart के जैसा है। उसे फ्रांस में €249 (लगभग 22,555 रुपये) में लाया गया है। 
 

Honor X7b 5G Specifications

लिस्‍ट‍िंग से पता चलता है कि Honor X7b 5G में 6.8 इंच का IPS LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, ज‍िसमें FHD+ रेजॉलूशन है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलने वाले Honor X7b 5G में MagicOS 7.2 की लेयर है। 

Honor X7b 5G में 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही डेप्‍थ और मैक्रो शॉट्स के लिए फोन में 2 एमपी का सेकंडरी लेंस है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा इस फोन में दिया गया है। 

Honor X7b 5G में दिए गए Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम है। इंटरनल स्‍टोरेज 256GB है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जोकि 35W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अच्‍छी बात है कि फोन के स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और एक्‍सटेंड किया जा सकता है। 

इन सबके अलावा फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक, डुअल स्‍पीकर्स भी इस फोन में मिलते हैं। डिवाइस का वजन 199 ग्राम है।  
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version