कंपनी ने इन लैपटॉप के लॉन्च की तिथि की पुष्टि नहीं की है। इनके प्राइसेज की भी जानकारी नहीं दी गई है। इन लैपटॉप के प्रो मॉडल होने के कारण इनका प्राइस बेस मॉडल से अधिक हो सकता है। पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Honor MagicBook X14 का शुरुआती प्राइस 48,990 रुपये और MagicBook X16 के 8 GB + 512 GB वेरिएंट का 50,990 रुपये का था। इसके 16 इंच वाले अपडेटेड बेस मॉडल को इस वर्ष की शुरुआत में 44,990 रुपये में पेश किया गया था।
इन लैपटॉप्स के लिए एमेजॉन की माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि Honor MagicBook X14 Pro और Honor MagicBook X16 Pro में क्रमशः 14 इंच और 16 इंच के फुल HD (1,920 x 1,200 पिक्सल ) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले 300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होंगे। इनमें ई-बुक मोड के लिए भी सपोर्ट होगा। एमेजॉन पर दिए गए टीजर से इनमें मैटेलिक फिनिश होने का संकेत मिल रहा है। कंपनी ने बताया है कि इन लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i5 ‘H-सीरीज’ CPU 16 GB तक के LPDDR4x RAM और 512 GB की NVMe SSD स्टोरेज होगी। इनमें AI सपोर्ट वाला नॉयस कैंसलेशन फीचर और बैकलिट कीबोर्ड होगा।
Honor MagicBook X14 Pro और MagicBook X16 Pro में कनेक्टिविटी के लिए HDMI और USB के विकल्प मिलेंगे। इनमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर होंगे। इन लैपटॉप में Honor का डिवाइस क्लोन और Honor Share फीचर भी होगा। इनके 14 इंच मॉडल की मोटाई 16.5 mm और भार लगभग 1.4 किलोग्राम और 16 इंच मॉडल की मोटाई 17.9 mm और भार लगभग 1.7 किलोग्राम का होगा। इन लैपटॉप में 60 Wh की बैटरी दी जा सकती है जो 65 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को USB Type-C पोर्ट के जरिए सपोर्ट करेगी। ये 11.5 घंटे तक का HD वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में Honor की बिक्री बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।