Honor Band 9 Launched with Health Features and 14 Days Battery backup


Honor ने अब बाजार में Honor Band 9 पेश कर दिया है। यह Honor Band 7 की जगह लेगा, जिसे 2022 के आखिर में पेश किया गया था। कंपनी ने नए फिटनेस ट्रैकर की घोषणा चीन में Honor Magic 6 Ultimate लॉन्च इवेंट में की थी। ब्रांड ने इस कॉन्फ्रेंस में Honor Magic 6 RSR Porsche डिजाइन की भी घोषणा की। Honor Band 9  ब्रांड की ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया गया है। यहां हम आपको Honor Band 9  के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor Band 9 की कीमत

Honor Band 9 की चीन में कीमत ¥249 (लगभग 2,903 रुपये) है। यह डिवाइस ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। यह लिमिटेड समय के लिए ¥20 के डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।

Honor Band 9 के स्पेसिफिकेशंस

Honor Band 9 में 1.57 इंच की रेकटेंगुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 402 x 256 पिक्सल, 302 पीपीआई और 60hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन बड़ी होने के साथ-साथ शार्प, स्मूथ और कर्व्ड भी है। कॉर्नर पर मैटल फिनिश के साथ बॉडी प्लास्टिक से बनी हुई है। यह डिवाइस 5ATM रेटिंग से लैस है, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। अन्य जरूरी फीचर्स में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, मौसम, अलार्म और काफी कुछ शामिल है। इस फिटनेस ट्रैकर की बैटरी एक बार चार्ज होकर 14 दिनों तक चल सकती है।

इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। यह एंड्रॉयड 9.0 या उससे ज्यादा वाले स्मार्टफोन का सपोर्ट करता है। यह iOS 11 या ज्यादा वाले आईफोन के साथ भी कंपेटिबल है। इस डिवाइस को Honor Health ऐप के जरिए पेयर किया जा सकता है। इस स्मार्ट वियरेबल में कई हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। यह 96 स्पोर्ट्स मोड, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मेजरमेंट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करना, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और काफी कुछ का सपोर्ट करता है।
 



Source link

Exit mobile version