Honor 200 Pro with 50MP camera 100W fast charge renders leak launch may end specifications more


Honor 200 सीरीज में एक और नया एडिशन Honor 200 Pro के रूप में जल्द देखने को मिल सकता है। कंपनी इस सीरीज में Honor 200 Lite को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। दरअसल सीरीज Honor 100 की सक्सेसर है। अब इसका Honor 200 Pro चर्चा में है जिसके रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। Honor 200 सीरीज में यह टॉप मॉडल होगा जो इस सीरीज के सबसे धमाकेदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाला है। फोन में ओवल शेप का कैमरा आइलैंड नजर आया है। आइए जानते हैं सभी खास बातें। 

Honor 200 Pro के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन में यूनीक डिजाइन देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @myplace_myworld की ओर से ये रेंडर्स शेयर किए गए हैं। अंडाकार कैमरा आईलैंड में फोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल वाला सेंसर है। फोन के रियर पैनल में डुअल टोन नजर आया है जो कि ग्लास और फॉक्स लैदर के कॉम्बिनेशन में है। कैमरा आइलैंड में तीन कैमरा मौजूद हैं।

तीन कैमरा में से बॉटम वाला लेंस पेरिस्कोप लेंस बताया जा रहा है जिसमें 50X डिजिटल जूम होगा। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.9 से लेकर f/2.4 तक वेरिएबल अपर्चर होने की बात कही गई है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर बताया गया है। जबकि सीरीज के वनिला मॉडल यानी Honor 200 में Snapdragon 8s Gen 3 देखने को मिल सकता है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

खास फीचर में फ्रंट साइड में डुअल सेल्फी कैमरा फोन में मिल सकता है। ये दोनों कैमरा पिल-शेप के कटआउट में मौजूद होंगे। Honor 200 और 200 Pro का 3C सर्टिफिकेशन इनकी फास्ट चार्जिंग के बारे में बताता है। जिसके मुताबिक दोनों मॉडल्स में 100W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को मई के अंत में लॉन्च कर सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version